उत्तराखण्ड
नैनीताल: यातायात नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, SDM नवाजिश के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई
नैनीताल: एसडीएम नवाज़िश खलीक के निर्देश पर परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। इस दौरान कुल 32 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें 24 दोपहिया वाहन और 8 चारपहिया वाहन शामिल हैं।
अभियान के दौरान एक बाइक पर अधिकतम ₹13,500 का जुर्माना लगाया गया, जबकि अन्य बाइकों पर कुल मिलाकर लगभग ₹44,000 का चालान किया गया। यह कार्रवाई मुख्यतः बिना हेलमेट, बिना दस्तावेज, ट्रिपल राइडिंग और नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ की गई।
एसडीएम नवाज़िश खलीक ने स्पष्ट किया है कि यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।





