उत्तराखण्ड
नैनीताल- जंगल में लगी आग, वन संपदा हुई तबाह (वीडियो)
नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्र में शीतकालीन बारिश और बर्फबारी ना होने के चलते जंगल काफी सूख गए हैं, जिसका नतीजा जंगलों में आग लगने के रूप में देखा जा रहा है। देर रात नैनीताल के नजदीक ज्योलिकोट के पास के जंगलों में काफी आग लग गई।
आग किन कारणों से लगी है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बारिश और बर्फबारी ना होने के चलते जंगल काफी सूखे हुए हैं, ऐसे में आने वाला ग्रीष्मकाल में नैनीताल और उसके आसपास के जंगलों में ज्यादा आग देखने को मिल सकती है, जिससे निपटने के लिए पूर्व से ही बचाव करने के उपाय खोजने की जरूरत है,
फिलहाल जंगल में आग लगने की सूचना वन विभाग, पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी को दे दी गई है और मौके पर जंगल में लगी आग बुझाने के लिए टीम भी पहुंच गई, वही जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। वन विभाग को जंगल की आग से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।