Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया निरीक्षण, विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Ad

कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने मंगलवार को नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नैनीझील के जल स्तर, सड़कों की स्थिति, धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और नगर की स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। आयुक्त ने तल्लीताल पहुंचकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से झील के जल स्तर की जानकारी ली। मुख्य अभियंता ने बताया कि इस साल सर्दियों में सामान्य से कम बारिश के कारण झील का जल स्तर थोड़ा कम हुआ है। आयुक्त ने एनआईएच एजेंसी से रिपोर्ट तैयार कराने और वैज्ञानिक तरीकों से झील की जांच कर अप्रैल माह में मैनुअल ड्रेजिंग कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि झील में छह जल स्रोतों (नालों) से पानी आता है, जिनकी नियमित सफाई और मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए विकास प्राधिकरण से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।कुमाऊं आयुक्त रावत ने तल्लीताल से मल्लीताल, नैनादेवी, पाषाण देवी और फांसी गधेरा तक पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क किनारे अनियंत्रित रूप से रखे गए निर्माण सामग्री को 15 दिन के भीतर हटाने के आदेश नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दिए। साथ ही, पुराने और जर्जर साइन बोर्डों को हटाकर नगर की सुंदरता बनाए रखने के निर्देश दिए। आयुक्त ने सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने और कूड़ा-करकट फैलाने वालों पर चालानी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए। आयुक्त ने मॉल रोड का निरीक्षण करते हुए लोनिवि के अधीक्षण अभियंता से जानकारी ली। अधिकारी ने बताया कि 40 मीटर सड़क ट्रीटमेंट के लिए 3 करोड़ 49 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं, और मरम्मत कार्य जारी है।आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यह कार्य पर्यटन सीजन से पहले हर हाल में पूरा होना चाहिए, ताकि पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को कोई असुविधा न हो। आयुक्त रावत ने नैना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। 11 करोड़ 1 लाख की लागत से हो रहे इस प्रोजेक्ट के तहत 16 नई दुकानें भी बनाई गई हैं, जिनकी तत्काल हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त ने निर्देश दिए कि दो महीने के भीतर सभी सौंदर्यीकरण कार्य पूरे किए जाएं, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।ठंडी सड़क क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सिंचाई विभाग द्वारा 9 करोड़ की लागत से हो रहे पाषाण देवी मंदिर के निकट पहाड़ी ट्रीटमेंट कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका को ठंडी सड़क क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटिंग सुधारने और पर्यटन विभाग को व्यू प्वाइंट के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए।इसके अलावा, पुलिस विभाग को ठंडी सड़क पर नियमित गश्त करने के आदेश दिए, ताकि पर्यटकों और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। आयुक्त रावत ने झील के वातन प्रक्रिया संयंत्र का निरीक्षण कर सचिव जिला विकास प्राधिकरण को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग संजय शुक्ला, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोहर सिंह धर्मशक्तू, अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]