उत्तराखण्ड
नैनीताल- सड़क पर लावारिस बच्चों की पुलिस को चिंता, एसएसपी के निर्देश पर 150 बच्चों का स्कूल में फ्री एडमिशन…
Nainital news नैनीताल जिले में भिक्षा मांगने वाले बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए पुलिस ने सराहनीय पहल की है। नैनीताल जिले में पुलिस द्वारा सड़कों पर भीख मांगने वाले या लावारिस बच्चों को समाजसेवी संस्थाओं और एनजीओ की मदद से गोद लेकर उन्हें शिक्षा प्रदान करने के लिए पहल शुरू की गई है, नैनीताल जिले में इस बार अब तक 150 से अधिक बच्चों का सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन कराया गया है।
एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि समाज में हर बच्चे को पढ़ने का अधिकार है ऐसे में जो बच्चे लावारिस है या भिक्षावृत्ति कर रहे हैं, उन्हें भी नई जिंदगी देने का प्रयास नैनीताल पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इस तरह के सभी बच्चों को चिन्हित किया गया है, अब तक 150 से अधिक बच्चों का पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों में एडमिशन कराया गया है, जिनको नि:शुल्क रूप से पढ़ाए जाने का संकल्प लिया गया है।