उत्तराखण्ड
नैनीताल- नगर पालिका के बैंक खाते से किसी अनजान ने निकाल ली डेढ़ लाख की रकम, मचा हड़कंप, मुकदमा हुआ दर्ज
Nainital news नैनीताल नगर पालिका के विभागीय बैंक खाते से किसी ने लगभग डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए हैं, जिसके बाद पालिका में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में नगर पालिका के ईओ अशोक कुमार ने मामले की शिकायत मल्लीताल कोतवाली में दर्ज करवाई, पालिका की तरफ से आए शिकायती पत्र के आधार पर मल्लीताल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल नगर पालिका का विभागीय खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है।
विभागीय खाते से चैक के माध्यम से 23 मार्च और 2 अप्रैल को एक लाख 48 हजार 3 सौ रुपए निकाले गए हैं। जब इस मामले की जानकारी नगर पालिका प्रशासन को मिली तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद ई मेओ अशोक कुमार वर्मा ने एक शिकायती पत्र मल्लीताल कोतवाली में देते हुए कहा कि नगर पालिका के विभागीय खाते से चैक के माध्यम से रुपए निकाल लिए गए हैं। जिसपर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
वही कोतवाली मल्लीताल एसएसआई जगबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका के विभागीय बैंक खाते से चैक के माध्यम से लगभग डेढ़ लाख रुपए निकालने की शिकायत मिली है, शिकायत पत्र के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी।