उत्तराखण्ड
“मेरा बूथ सबसे मजबूत” स्लोगन के साथ मुखानी के बूथों के सत्यापन लेकर हुई बैठक…
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा “मेरा बूथ सबसे मजबूत” के स्लोगन के साथ भाजपा चुनाव की तैयारी में जुट गई है, भाजपा के नेता हमेशा यही बात कहते हैं की बूथ जीता तो चुनाव जीता ऐसे में मुखानी शक्ति केंद्र के विस्तारक महेश खुल्बे के द्वारा आज कई बूथों की बैठक ली गई जिसमें बूथ के सत्यापन को लेकर चर्चा की गई चर्चा में बूथों के अध्यक्ष के अलावा शक्ति केंद्र के संयोजक देवकीनंदन, खीमानंद बृजवासी, और बूथ के पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे, इस दौरान मुखानी शक्ति केंद्र के विस्तारक महेश खुल्बे ने कहा कि विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है, और ऐसे में मेरा बूथ सबसे मजबूत स्लोगन के साथ पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करना है क्षेत्र में लोगों को भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराना है साथ ही यह सुनिश्चित करना है चुनाव में वोटिंग के समय बूथ अध्यक्ष अपने-अपने बूथों पर अधिक से अधिक वोट पड़वा सके, इस दौरान बूथ संख्या 109 की अध्यक्ष विमला बिष्ट के अलावा अन्य बूथ अध्यक्षों ने कहा की बूथ लेबल पर सत्यापन से जुड़े काम को चुनाव से पहले पूरा कर लिया जाएगा