उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – जैम फैक्ट्री की तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने लिया गया कब्जा,नगर आयुक्त एवं सिटी मजिस्ट्रेट ने कही यह बात…
हल्द्वानी में नजूल की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने का नगर निगम का अभियान जारी है। मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने जवाहर नगर क्षेत्र में टीम के साथ पहुंच कर जैम फैक्ट्री की दो एकड़ से अधिक जमीन को कब्जा मुक्त कराया है, नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर कब्जा लिया नगर निगम की जेसीबी ने निर्माण कार्य तोड़ते हुए नजूल भूमि को कब्जे में लेने का कार्य किया है। अब तक शहर में तीन जगहों पर 6 एकड़ से अधिक जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि नजूल की और जमीनों को भी चिन्हित किया जा रहा है सरकारी भूमि पर जहां भी अतिक्रमण होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा आगे भी कब्जा हटाने का अभियान जारी रहेगा