उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: महिला अस्पताल की बिल्डिंग निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, सांसद अजय भट्ट ने जताई नाराज़गी

हल्द्वानी में 16 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे कुमाऊं क्षेत्र के एकमात्र महिला अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। निरीक्षण पर पहुंचे नैनीताल सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जब निर्माण में प्रयोग हो रही ईंटों की गुणवत्ता जांची, तो धांधली की पोल खुल गई। निरीक्षण के दौरान सांसद अजय भट्ट ने एक ईंट उठाकर दूसरी से टकराई, जो तुरंत ही टूट गई। इसके बाद उन्होंने दूसरी ईंट को भी परखा, लेकिन वह भी चटक गई। यह देख सांसद खुद हैरान रह गए और मौके पर मौजूद अधिकारियों की बोलती बंद हो गई। कुछ अधिकारियों ने ईंटों के गीले होने की दलील दी, लेकिन सांसद ने मौके पर ही ईंट तोड़कर घटिया गुणवत्ता को साबित कर दिया।
सांसद भट्ट ने साफ कहा कि अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुविधा में यदि ऐसी लापरवाही बरती जा रही है, तो यह बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने मौके पर ही जांच के आदेश दिए और कहा कि यदि भ्रष्टाचार या लापरवाही सामने आती है, तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इस महिला अस्पताल की नई बिल्डिंग से क्षेत्र की हजारों महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी हैं, लेकिन निर्माण कार्य में इस तरह की लापरवाही से जनता की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।सांसद के इस निरीक्षण से एक बार फिर सरकारी निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।







