उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- सड़क चौड़ीकरण मामले में व्यापारियों के पक्ष में उतरे विधायक सुमित, लिखा सीएम धामी को पत्र
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को पत्र लिखते हुए अवगत कराया कि हल्द्वानी शहर से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर शासन द्वारा विगत् 100 साल से अधिक समय से व्यापार एवं निवास कर रहे लोगों को अपने प्रतिष्ठान एवं मकान तोड़ने का आदेश दिया है। मुख्य मार्ग पर तोड़ फोड़ करने के आदेश से स्थानीय व्यापारियों एवं निवासियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जिससे क्षेत्र की जनता बेहद आक्रोशित है। इस विषय पर मा० उच्च न्यायालय द्वारा भी कोई राहत प्रदान नही की गयी है। वही उन्होंने सीएम धामी से निवेदन करते हुए कहा कि प्रभावित व्यापारियों एवं निवासियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर हटाया जाना अन्यायपूर्ण है। और व्यापारियों को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक इनको हटाये जाने के आदेश पर रोक लगाने की बात कही।
वही दूसरी ओर विधायक सुमित हृदयेश ने दूसरा पत्र लिखते हुए कहा कि हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में होकर गुजरने वाले आमपानी नाला, रकसिया नाला एवं कलसिया नाला द्वारा प्रतिवर्ष बरसात के सीजन में उफान पर आने के कारण क्षेत्र में जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। आमपानी नाला को ए०डी०बी० योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित किया गया है। रकसिया नाला एवं कलसिया नाला में क्षेत्रवासियों की जान-माल की सुरक्षा हेतु सुरक्षा दीवार निर्माण एवं चैनेलाइजेशन किया जाना अत्यन्त आवश्यक है ताकि भविष्य में हल्द्वानी वासियों को प्रतिवर्ष होने वाले जान-माल के नुकसान से बचाया जा सके। साथ ही उन्होंने निवेदन करते हुए कहा कि अतिशीघ्र इस विषय पर सम्बन्धित विभाग को क्षेत्रवासियों की सुरक्षा हेतु डीपीआर बनाने बनाने के लिए आदेशित करें।