उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- भ्रष्टाचार मामले में उद्यान निदेशक के खिलाफ कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिए जांच के आदेश
Dehradun news कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड के उद्यान निदेशक एचएस बावेजा के खिलाफ लंबे समय से मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दी है, प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी के सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि 15 दिनों के भीतर इस मामले की जांच रिपोर्ट आएगी।
हम आपको बता दें कि उद्यान विभाग के निदेशक एचएस बावेजा पर हिमाचल में सेवा के दौरान भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे, हिमांचल में इनके खिलाफ भी जांच हुई थी, जिसके बाद इनको उत्तराखंड में प्रतिनियुक्ति पर रख लिया गया था, लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने एचएस बावेजा के खिलाफ जांच बैठा दी है। आने वाले समय में एचएस बावेजा के दिन कठिनाई भरे हो सकते हैं।