उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- प्रभावित क्षेत्र का जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने किया निरीक्षण, पीड़ितों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा, प्रशासन और पुलिस की थपथपाई पीठ
हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में कल देर शाम तीन घंटे की बारिश में कलसिया नाले ने अपना रौद्र रूप दिखाया जिसमें काफी सारी तबाही भी हुई है, कई घर ध्वस्त हुए हैं, तो कई घरों में दरारें भी आई हैं। प्रशासन पुलिस लगातार कल शाम से आपदा पीड़ितों की मदद से जुड़ा हुआ है, ऐसे में आज जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आपदा प्रभावित काठगोदाम क्षेत्र का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
साथ ही नगर निगम के इंटर कॉलेज जहां पर प्रभावितों को सुरक्षित रखा गया है, उनसे बातचीत की और उनको हर संभव मदद सरकार से दिलवाने का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जो भी संभव मदद तत्काल दी जा रही है। उसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी।
फिलहाल आज प्रशासन ने प्रभावितों को तत्काल फौरी तौर पर चेक बांटे हैं, ताकि वह अपनी जरूरत की चीजों की खरीदारी कर सकें, साथ ही उनका खाने-पीने के अलावा अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है। प्रभारी मंत्री ने कहा सरकार का पहला उद्देश्य पीड़ितों की मदद करना है, उसके बाद नाले के आसपास किस तरीके से सुरक्षा दीवार या अन्य कोई उपाय करके उसको बचाया जाए, इसकी ओर काम किया जाएगा, वही कल आई आपदा में प्रशासन और पुलिस द्वारा किए गए राहत और बचाव कार्य की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने सराहना की और कहां प्रशासन और पुलिस के साथ समय बनाकर पीड़ितों की मदद की जाएगी