Connect with us

उत्तराखण्ड

मंत्री धन सिंह भाजपा की खोखली ब्रांडिंग में खुद उलझे, करवाई सरकार की फ़जीहत, सोशल मीडिया में हो रहें हैं ट्रोल (वीडियो)

उत्तराखंड सरकार के आपदा मंत्री धनसिंह रावत अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया में खूब ट्रोल हो रहे हैं, उत्तराखंड में इन दिनों आफत की बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और बादल फटने की खबरें आ रही हैं, ऐसे में राज्य के आपदा मंत्री धन सिंह रावत ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि अब ऐसा एप आ गया है, जिसमें बारिश को कम-ज्यादा और आगे-पीछे कर सकते हैं।

इसका मतलब उत्तराखंड के आपदा मंत्री के हाथ में एक ऐसा एप आ गया है, जिसके चलते बरसात पर काबू पाया जा सकता है। आपदा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अपनी एक शक्ति का एहसास भारत सरकार को भी कराएंगे। उत्तराखंड प्रदेश इन दिनों आपदा की मार झेल रहा है, नेपाल में बादल फटने के चलते धारचूला में उसका असर हुआ है, जिसमे कई जाने गई है।

प्रदेश में 200 से अधिक सड़कें बंद हैं, ऊपर से आपदा मंत्री धन सिंह रावत का यह बयान कहीं ना कहीं सरकार की बड़ी फजीहत करा रहा है। आपदा प्रभावितों का दर्द समझने के बजाय मंत्री ऐप के जरिए बारिश को कम-ज्यादा या आगे-पीछे करने की बात कह रहे हैं। भाजपा अब संवेदनहीनता की हद पार करती नज़र आ रहीं है। भाजपा को अपनी ब्रांडिंग से समय मिले तो वह प्रदेश की जनता का असल दर्द समझे…

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]