Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – महिंद्रा शोरूम में हुई लाखों की चोरी,सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना…

हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित महिंद्रा शोरूम से बीती रात तीन चोरों ने लगभग 20 लाख रुपए से अधिक नगदी भरी दो कुंतल वजनी तिजोरी बहुत ही सातिराना अंदाज में चोरी कर ली, पुलिस और एसओजी की टीम ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के माध्यम से जहां साक्ष्य जुटाये, वही उक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हल्द्वानी के बजरंग मोटर्स में चोरी का मामला सामने आया है, शोरूम स्वामी संजय अग्रवाल ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है, जिसकी फुटेज सीसीटीवी में कैद हुई है सीसीटीवी की वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से चोरों ने वहां रखी 2 कुंतल की तिजोरी जिसमें 20 लाख नगद रुपए रखें थे उसे लेकर चले गए, सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर दिखाई दे रहे हैं, उक्त शातिर चोरों ने पहचान छुपाने और सबूत मिटाने के लिए हाथ में दस्ताने, मुंह में मास्क, और सिर पर मफलर बांध रखा था, उनके हाथ में बड़ा हथोड़ा, कटर, संबल भी था, शोरूम में घुसने की जानकारी गार्ड को ना हो जाए इससे बचने के लिए वह नंगे पैर अंदर दाखिल हुए जो कि सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहे हैं, शोरूम में दो सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं जो कि रात में चौकीदारी करते हैं, हालांकि चोर शोरूम में पीछे के रास्ते से दाखिल हुए, उन्होंने दरवाजे के अलावा कुछ नहीं तोड़ा, इस कारण गार्ड को इसकी भनक तक नहीं लगी, सुबह शोरूम खुलने के बाद ही चोरी का पता चला।

अब देखने वाली बात है कि किस प्रकार से पुलिस इस सनसनीखेज चोरी के मामले का पर्दाफाश करती है और चोरों को कब तक पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाती है। नये एसएसपी के लिए यह चैलेंज से काम नहीं होगा।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]