उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- ईद पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने दी शुभकामनाएं, भाईचारे की अपील

हल्द्वानी: अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने ईद की पूर्व संध्या पर सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी और कहा कि ईद का पर्व आपसी एकता और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने सभी से इस त्योहार को प्रेम और सौहार्द के साथ मिलकर मनाने की अपील की।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ईद को लेकर प्रशासन और नगर निगम ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं, साथ ही बिजली और पानी की व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि कल सुबह ईदगाह में नमाज अदा की जाएगी, जिसके बाद लोग एक-दूसरे को ईद की बधाइयां देंगे और खुशियां साझा करेंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए सभी से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।







