आध्यात्मिक
हरिद्वार: पहलगाम में शहीद विनय नरवाल की अस्थियां विसर्जित, नम आंखों से दी अंतिम विदाई, पिता हुए भावुक (वीडियो)

हरिद्वार: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए करनाल (हरियाणा) निवासी नौसेना के जवान विनय नरवाल की अस्थियां हरिद्वार पहुंचीं। धर्मनगरी के हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर पूरे विधि-विधान के साथ उनका अस्थि विसर्जन किया गया। इस दौरान माहौल गमगीन रहा। शहीद के तीर्थ पुरोहित पंडित मनोज शर्मा ने बताया कि विनय नरवाल की अस्थियां उनके परिजन लेकर हरिद्वार पहुंचे थे। पवित्र गंगा जल में उनके अस्थि कलश का विसर्जन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया गया। परिजनों ने मां गंगा से उनके मोक्ष की कामना की।
गौरतलब है कि 26 वर्षीय विनय नरवाल मूल रूप से हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले थे। हाल ही में उन्होंने 16 अप्रैल को शादी रचाई थी और 19 अप्रैल को उनका रिसेप्शन हुआ था। छुट्टियों में वह पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे, जहां पहलगाम में आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया।
हमले में उन्हें सीने, गले और बाजू में गोलियां लगी थीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। विनय ने दो साल पहले ही भारतीय नौसेना की सेवा जॉइन की थी और वर्तमान में केरल के कोच्चि में तैनात थे।
शहीद के परिजनों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। हर की पैड़ी पर मौजूद श्रद्धालुओं ने भी उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरा हरिद्वार आज इस वीर सपूत के सम्मान में श्रद्धा से नतमस्तक नजर आया। “भगवान शहीद विनय को मोक्ष प्रदान करें और उनके परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दें,” यह प्रार्थना हर किसी के मन में थी।







