उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: कानून व्यवस्था पर कांग्रेस के धरने को लेकर मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू का पलटवार
हल्द्वानी। बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए धरने पर उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है और सरकार इसे लगातार और मजबूत बना रही है।
अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि पुलिस अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। देर रात तक चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं और अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे कोई कितना भी प्रभावशाली नेता क्यों न हो, उसके कहने पर पुलिस किसी अपराधी को नहीं छोड़ती।
उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करती है। उधम सिंह नगर में तो अपराधियों पर पुलिस ने एनकाउंटर तक किए हैं। उन्होंने दोहराया कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।



