उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : राष्ट्रीय खेलों में महाराष्ट्र की महिला खो-खो टीम ने लगाई गोल्ड की हैट्रिक…
हल्द्वानी : राष्ट्रीय खेलों में महिला खो-खो में महाराष्ट्र ने लगाई गोल्ड की हैट्रिक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 38 वे राष्ट्रीय खेल का आयोजन चल रहा है.खेल के छठे दिन खो-खो मैच का फाइनल खेला गया महाराष्ट्र की महिला टीम तीसरी बार राष्ट्रीय खेल में विजेता बनते गोल्ड मेडल हासिल किया है. जबकि ओडिसा की उपविजेता टीम सिल्वर मेडल हासिल किया है.गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम के इंडोर ग्राउंड में आयोजित खो खो प्रतियोगिता में सेमीफाइनल जीत करते हुए महाराष्ट्र और ओडिसा की महिला टीम फाइनल में पहुंची थी. शनिवार के हुए मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने ओडिसा को 31-28 से मात दिया है.महाराष्ट्र की टीम ने खेल खत्म होने से 1 मिनट 9 सेकंड पहले ही दो अंक से जीत हासिल की है. जहां महाराष्ट्र के खिलाड़ी अश्विनी सिंदर सबसे अधिक अंक लिया.फाइनल मुकाबला देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे जहां इनडोर स्टेडियम मैच के दौरान तालियों से गूंज उठा.ऑल इंडिया खो- खो फेडरेशन के महासचिव महेंद्र त्यागी ने बताया कि फाइनल टीम में ओडिशा और महाराष्ट्र के टीमों ने बेहतर खेला है महाराष्ट्र जहां पिछले दो बार के हुए नेशनल गेम में गोल्ड मेडल लेकर अपना वर्चस्व कायम रखते हुए तीसरी बार गोल्ड मेडल जीत हासिल की है. तो वहीं ओडिसा की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल खेलते हुए उपविजेता रही है।