उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- शहर की मैडम… इन्दिरा हृदयेश की दूसरी पुण्यतिथि आज…
उत्तराखंड कांग्रेस की दिग्गज नेता स्वर्गीय डॉ. इंदिरा ह्रदयेश कि आज दूसरी पुण्यतिथि पर उनके आवास के पास स्थित सौरभ होटल के गार्डन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।स्वर्गीय इंदिरा ह्रदयेश के पुत्र एवं हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश और उनके अन्य दो बड़े भाइयों के द्वारा यह श्रद्धांजलि सभा रखी गई है।
जिसमें कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे, 13 जून 2021 को दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का निधन हृदय गति रुक जाने के कारण हुआ था, उनके निधन को 2 साल हो गए हैं और आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत पार्टी के तमाम विधायक और बड़े नेता मौजूद रहेंगे। हम आपको बता दें कि 1974 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के लिए वह पहली बार चुनी गई थी, जिसके बाद 1986, 1992 और 1998 में भी वह विधान परिषद की सदस्य रही है।
राज्य बनने के बाद 2002 में वह नवनिर्वाचित कांग्रेस की सरकार में लोक निर्माण मंत्री के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों कि मंत्री रह चुकी हैं, 2012 में भी वह कैबिनेट मंत्री रहते हुए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को उत्तराखंड में लेकर आई, हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण हो या बेहतरीन सड़कों का जाल बिछाना हो या आईएसबीटी का निर्माण हो, इन सभी पर उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन किया, 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली हार के बाद उनको नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी दी गई,
लेकिन 13 जून 2021 को उनका निधन हो गया, जिनकी कमी कांग्रेस पार्टी हो या हल्द्वानी शहर वासियों को आज भी महसूस होती है, ऐसे में आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर उनके समर्थकों और उनके चाहने वालों की काफी भीड़ जुटने की संभावना है।