उत्तराखण्ड
शराब कारोबारी द्वारा लगाया आबकारी विभाग को लाखों का चूना…
आबकारी विभाग को जालसाजी कर एक शराब कारोबारी द्वारा लाखों का चूना लगा दिया गया। विभाग को फर्जी चालान के माध्यम 30 लाख रूपए का चूना लगा दिया गया। यह शराब कारोबारी द्वारा आबकारी विभाग को लाखों का चूना लगाने के बाद भी महकमें को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर का है।
दरअसल काशीपुर के शराब कारोबारी द्वारा प्रतिभूति जाने की गारंटी के तौर पर उधम सिंह नगर जिला विभाग आबकारी विभाग में 30लाख का फर्जी चालान जमा करवा दिया और आबकारी विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग पाई, बाद में चालान को एडजस्ट कर अधिभार के रूप में आरोपी शराब कारोबारी ने 30लाख की मंदिरा भी विभाग से ले ली, उसे बेच भी लिया पर इसके बावजूद जिला आबकारी अधिकारी को इस बात की भनक नहीं लगी। उधर बीते मार्च माह में जब यह पूरा मामला पकड़ में आया तो जिला आबकारी अधिकारी के पैरों तले जमीन खिसक गई। यह खुलासे के बाद धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए था, लेकिन जिला आबकारी अधिकारी द्वारा आरोपी शराब कारोबारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि इस पूरे प्रकरण में बिना आबकारी अधिकारियों के इस काम को अंजाम नहीं दिया गया होगा।