उत्तराखण्ड
मुख्य सचिव से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने रेलवे अतिक्रमण को लेकर कही यह बात
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू से देहरादून में मुलाकात कर वर्तमान में नगर क्षेत्र हल्द्वानी कि मलिन बस्तियों के हो रहे सर्वे जिसमें गफूर बस्ती, ढोलक बस्ती, चिरागअलीसाह, इन्द्रानगर-ए, इन्द्रानगर-बी एवं इन्द्रानगर पूर्वी को छोड़ दिया गया है। यह विषय मुख्य सचिव के संज्ञान में लेकर आए।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और सुमित हृदयेश ने मुख्य सचिव को पत्र देकर उत्तराखण्ड शासन के एक्ट संख्या-229/ XXXVI (3)/2016/26 (1) /2016 दिनांक 10 अगस्त, 2016 का उल्लेख करते हुए कहा की सभी मलिन बस्तियों का सर्वे किया जाये एवं स्वामित्व चाहे राज्य सरकार का हो अथवा केन्द्र सरकार का विस्थापन की कार्यवाही राज्य सरकार द्वारा की जाये। परन्तु वर्तमान में नगर निगम द्वारा उपरोक्त मलिन बस्तियों को सर्वेक्षण में छोड़ दिया गया है, जिससे उपरोक्त बस्तियों के नागरिकों में असन्तोष भी है।
भविष्य के प्रति चिन्ता व भय का माहौल भी व्याप्त है। उपरोक्त बस्तियों में गरीब तबके के लोग ही रहते हैं, जिससे नगर निगम एवं जिला प्रशासन की कार्यवाही निश्चितरूप से भेदभावपूर्ण है। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को निर्देश देने का कष्ट करें जिससे गरीब परिवारों को राहत मिल सके।