Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के लाल देवांग नेगी का उत्तराखंड अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

Ad

हल्द्वानी: कहते हैं कि अगर मेहनत, लगन और निष्ठा हो तो कोई भी सपना हकीकत बन सकता है। ऐसा ही कर दिखाया है हल्द्वानी के 13 वर्षीय देवांग नेगी ने, जिनका चयन उत्तराखंड अंडर-14 क्रिकेट टीम में हुआ है। अब देवांग प्रतिष्ठित राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।नवीं कक्षा के छात्र देवांग बचपन से ही खेलों के प्रति गहरी रुचि रखते हैं। उनके पिता संजय सिंह नेगी, जो एक प्रतिष्ठित कंपनी में मैनेजर हैं, ने बेटे की खेल प्रतिभा को सात वर्ष की उम्र से ही पहचान लिया था। उन्होंने न सिर्फ उसका उत्साह बढ़ाया, बल्कि उसे प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिलवानी शुरू की।देवांग की प्रतिभा को संवारने में उनके कोच दान सिंह कन्याल का अहम योगदान रहा। कोच कन्याल ने हर तकनीकी पहलू पर मेहनत कर देवांग को एक कुशल ऑलराउंडर के रूप में तैयार किया। अपनी मेहनत और लगन के बल पर देवांग ने ट्रेनिंग कैंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा और टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।देवांग की मां हिमा नेगी एक निजी विद्यालय में अध्यापिका हैं। बेटे की इस उपलब्धि से पूरा परिवार गौरवांवित है। क्षेत्र में भी खुशी की लहर है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हल्द्वानी का यह होनहार खिलाड़ी आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रौशन करे, इस कामना के साथ पूरा शहर देवांग की इस कामयाबी पर गर्व कर रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]