उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: दमुवाढूंगा की 643 एकड़ भूमि पर स्वामित्व को लेकर तेज हुई कवायद,विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मिला प्रतिनिधिमंडल

हल्द्वानी: दमुवाढूंगा क्षेत्र की 643 एकड़ आवासीय और कृषि भूमि पर पुनः बंदोबस्ती कर स्वामित्व दिलाए जाने की मांग को लेकर कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से मुलाकात की। यह मांग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा संख्या 484/2024 के क्रमानुसार की गई। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि क्षेत्र में निवासरत लोगों को मालिकाना हक दिलाने हेतु ड्रोन व सैटेलाइट के माध्यम से सर्वे कराकर भूमि बंदोबस्ती की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाए तथा जल्द से जल्द इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाए।इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से संपूर्ण प्रगति रिपोर्ट और विवरण मंगवाया जाएगा तथा शीघ्र समाधान कर पात्र लोगों को स्वामित्व का अधिकार दिलाया जाएगा। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि वर्तमान में प्राधिकरण द्वारा की जा रही अनावश्यक कार्यवाहियों पर तत्काल रोक लगाई जाए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके। कुमाऊं आयुक्त ने इस दिशा में भी सकारात्मक रुख अपनाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रधान महेश जोशी, देवी दयाल उपाध्याय, विजय कुमार (पप्पू), शिव गणेश, मुन्नी बिष्ट, हृदयेश कुमार, कैलाश चन्द्र, महेशानंद, फकीर राम, नंद लाल, कमल साह, रोहित मौर्या, पान सिंह नेगी, चन्दन भाकुनी, जगदीश वानी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे। क्षेत्रवासियों को अब इस मुलाकात के बाद प्रशासनिक स्तर पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद जगी है।







