उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बरसात को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जनता से की यह अपील(वीडियो)
कुमाऊं मंडल में भारी बारिश के बाद के हालातो को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से पूरी जानकारी ली है। ऐसे में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कुमाऊं मंडल में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने बताया वर्तमान समय में आदि कैलाश के सभी यात्री तवाघाट में रुके हैं। क्योंकि चट्टान गिरने से सड़क बंद है, जिसके चलते वह रुके हुए हैं, उनको सुरक्षित लाने के लिए एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट पर है।जरूरत पड़ने पर उनको लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कुमाऊं मंडल के अंदर कोई भी मुख्य सड़क बंद नहीं है, कुछ आंतरिक सड़के बंद है, जो मालवा आने से बार-बार बंद हो जा रही है। जिसे जेसीबी से हटाया जा रहा है, जहां भी जल भराव की स्थिति है, उससे निपटने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा आपदा के दौरान जो भी पीड़ित है, उनको तत्काल मदद करने के निर्देश उनके द्वारा सभी जिलाधिकारी को दिए गए हैं। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बरसात के दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से कोई यात्रा न करें, मौसम विभाग द्वारा जो भी गाइडलाइन आ रही है, उसका अनुपालन किया जाए, खासतौर से नदी नाले और रपटे का खास ध्यान रखें। जब जल स्तर कम हो, उसके बाद ही लोग एक जगह से दूसरी जगह को जाएं। पूरी सावधानी से बरसात के दौरान यात्रा करें।