उत्तराखण्ड
जानिए क्यों फिसड्डी साबित हुई हल्द्वानी तहसील, पढ़िए पूरी ख़बर
Haldwani news हल्द्वानी तहसील विभिन्न विभागों के बकाए की वसूली में फिसड्डी साबित हो रहा है, अब तक तहसील द्वारा महज लक्ष्य के 18 फ़ीसदी ही वसूली कर सका है। दरअसल विभिन्न विभागों में बकायेदारों की वसूली के लिए तहसील को आरसी भेजी जाती है, जिसके बाद तहसील बकाया वसूली कर राजस्व जमा करता है।
लेकिन इस वर्ष अब तक 14 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष कई मामले अपीलीय अधिकारी के पास विचाराधीन होने के चलते 5 करोड़ 8 लाख में से अब तक महज एक करोड़ पांच लाख ही वसूल पाया है। तहसीलदार संजय कुमार का कहना है कि बकायेदारों की लिस्ट भी तहसील में सार्वजनिक की गई है, तथा 7 बकायेदारों की कुर्की तथा अन्य से वसूली की गई है और अब तक 18% वसूली की जा चुकी है। बाकी की वसूली के लिए तहसील के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।