उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ने पर किसान मोर्चा महेंद्र नेगी ने सीएम धामी का किया धन्यवाद, तोहफे में दिया गन्ना
हल्द्वानी: राज्य सरकार द्वारा गन्ने के समर्थन मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी किए जाने पर बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नेगी ने स्थानीय किसानों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
मौके पर किसानों ने अनोखे अंदाज़ में मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। कुछ किसानों ने प्रतीक स्वरूप सीएम को गन्ना भेंट किया, जबकि अन्य किसानों ने पहाड़ की परंपरागत उपज गडेरी, माल्टा और अदरक से भरी टोकरी मुख्यमंत्री को सौंपकर आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री धामी ने उपहार स्वीकार करते हुए मुस्कुराते हुए अपने पर्सनल स्टाफ को बुलाया और कहा
“इसे घर ले जाकर इजा को देना है… इजा इसकी सब्जी बनाकर खिलाएगी।”
किसानों का कहना है कि समर्थन मूल्य में वृद्धि से उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।





