उत्तराखण्ड
जसपुर : जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम में पहुंचे मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने जन समस्याओं का किया निस्तारण…
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री Pushkar Singh Dhami जी की पहल पर संचालित #जनजनकीसरकार #जनजनकेद्वार, प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत जसपुर विधानसभा के अंतर्गत न्याय पंचायत – मेघावाला ,ग्राम पंचायत भगवंतपुर मे आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में माननीय प्रतिभाग किया।
आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा मौके पर ही कई जन समस्याओं का निस्तारण कर शिकायतों का मौके पर ही त्वरित कार्यवाही करके शिविर का सीधा लाभ दिया गया। तथा कुछ समस्याओं के समय सीमा के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए। सरकार की मंशा है कि आमजन की समस्याओं का समाधान समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से हो।
प्रदेश के यशस्वी नेतृत्व में जनसेवा, सुशासन और विकास के संकल्प के साथ सरकार निरंतर जन-जन तक पहुंचकर समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा काशीपुर अन्य पदाधिकारीगण मंडल अध्यक्ष भाजपा, जिला प्रशासन, विभागीय अधिकारीगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान सहित स्थानीय जनता उपस्थित रही।





