उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- महिला स्वयं सहायता समूह को तहसील और एसडीएम कोर्ट परिसर में मिली यह जिम्मेदारी…
Haldwani news राज्य सरकार प्रदेश के अंदर महिला स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके, जिससे उनके परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती मिले इसी क्रम में तहसील हल्द्वानी में महिला स्वयं सहायता समूह ने आज से परिसर में पार्किंग होने वाले वाहनों का शुल्क लेने की शुरुआत की है, आज तहसील पार्किंग की शुरुआत एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।
इस दौरान हल्द्वानी तहसीलदार संजय कुमार, लालकुआं तहसीलदार सचिन कुमार समेत तहसील का स्टाफ मौजूद रहा। एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि राज्य के अंदर महिला स्वयं सहायता समूह को मजबूत किया जाए, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। हल्द्वानी में भी इस दिशा में काम किया जाए, जिसको लेकर तहसील हल्द्वानी की वाहन पार्किंग को महिला स्वयं सहायता समूह को दी गई है।
ताकि वाहन पार्किंग से होने वाली आय से समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके, उन्होंने बताया पार्किंग का कुछ अंश तहसील हल्द्वानी के खाते में जमा किया जाएगा, बाकी का हिस्सा महिला स्वयं सहायता समूह को दिया जाएगा, इससे पहले एसडीएम कोर्ट में भी वाहन पार्किंग और कैंटीन महिला स्वयं सहायता समूह को दी गई है, जो कि बेहतर काम कर रही है, इसी प्रकार से हल्द्वानी तहसील की पार्किंग को भी महिला स्वयं सहायता समूह को दिया गया है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी।