उत्तराखण्ड
आधुनिक भारत की वास्तविक नींव रखने व सूचना क्रांति के जनक है राजीव गाँधी : वरुण
आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को मना रहा है, कांग्रेस पार्टी अपने-अपने जनपद मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रही है, ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री वरुण प्रताप भाकुनी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजीव गांधी ने आधुनिक भारत का निर्माण की नींव रखी थी, जो कि आज एक बहुत बड़ी इमारत बन गई है।
सूचना क्रांति को राजीव गांधी ने घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है, मोबाइल, कंप्यूटर या फिर आईटी से जुड़े अन्य उपकरण हो वह सब युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है। पंचायतों को सशक्त करना हो या 18 साल के युवाओं को वोट देने का अधिकार की बात हो, इन सभी पर स्वर्गीय राजीव गांधी ने काफी काम किया, वह हमेशा से युवाओं को आगे लेकर जाने की सोच रखते थे। उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी जो कि आज एक बहुत बड़ी विकसित इमारत के रूप में सबके सामने है।
इसलिए हम सब राजीव गांधी को आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में जानते हैं और वरुण प्रताप भाकुनी ने कहा की हम सभी देशवासियों को राजीव गांधी के दिखाए रास्ते पर आगे चलकर देश को सशक्त करना चाहिए।