Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- सीएम धामी से मिले सिंचाई विभाग के ठेकेदार, रखी अपनी यह मांग

Ad

सिंचाई खण्ड, हल्द्वानी में कार्य कर रहे ठेकेदार अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिले, उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज करते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया और कहा कि वह इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई करें।

उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि हम सब ठेकेदार सिंचाई विभाग में पंजीकृत हैं एवं वर्तमान में बाढ़ सुरक्षा एवं नहरों की मरम्मत आदि के कार्य कर रहे हैं। सिंचाई खण्ड, हल्‌द्वानी में कार्यरत पूर्व अधिशासी अभियन्ता वी०सी० नैनवाल की कार्यप्रणाली से हम लोग दुखी हैं क्योंकि अधिशासी अभियन्ता की कार्यप्रणाली से हम ठेकेदारों के करोड़ों के भुगतान लम्बित हो गये हैं।

वीसी नैनवाल द्वारा शासन से बजट की माँग ही नहीं की गई है, इसलिए विभाग द्वारा जारी त्रैमासिक बजट में हमारे द्वारा कराये गये कार्यों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। हम लोगों ने ब्याज पर धनराशि लेकर त्वरित गति से सिंचाई विभाग के कार्य पूर्ण किये हैं, लेकिन भुगतान न होने से परेशान हैं। एक ओर जहाँ सिंचाई विभाग में कार्य बहुत कम निकलते हैं वहीं दूसरी ओर ठेकेदारों का भुगतान समय पर नहीं होता है। अतः कई ठेकेदारों ने सिंचाई विभाग से विमुख होकर अपना रजिस्ट्रेशन ही समाप्त करवा लिया है।

यह भी संज्ञान में आया है कि सिंचाई खण्ड हल्‌द्वानी के पूर्व अधिशासी अभियन्ता द्वारा कार्यों पर ध्यान न देकर अनुरक्षण एवं आपदा के कार्यों से अपनी कमाई में लगे हुए हैं। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि सिंचाई विभाग में कार्यप्रणाली दुरुस्त करने हेतु उच्चाधिकारियों को आदेश देने की कृपा करें ताकि हम लोगों की समस्याओं का निराकरण हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: topkikhabar@gmail.com