उत्तराखण्ड
देहरादून : गौ तस्करों के खिलाफ सघन अभियान चलाएं,नदी नालों से अतिक्रमण हटाए, बाहर से आए लोगों का कड़ाई से हो सत्यापन : धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि में गौवंश की हत्याओं और उसके कारोबार पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए है। सीएम ने नदी नालों पर हो रहे अतिक्रमण को आपदाओं की दृष्टि से रोका भी जाए और हटाया भी जाए।
सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था, पुनर्निर्माण एवं प्रशासनिक कार्यों की वर्चुअल समीक्षा बैठक की। इस दौरान आपदा प्रभावितों को मानक अनुसार त्वरित सहायता राशि प्रदान करने, किसानों के नुकसान का आकलन शीघ्र पूरा कर रिपोर्ट भेजने को कहा ।
सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी-नालों के पास किसी भी प्रकार के निर्माण को प्रतिबंधित करे और आपदा की दृष्टि से यहां हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाए और जहां अतिक्रमण हुआ है उसे हटाएं।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्ग की सड़कों को पंद्रह दिनों के भीतर दुरुस्त करने, धर्मांतरण कानून के अंतर्गत दर्ज मामलों की समीक्षा करने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने और उन्हें वापस भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को कहा कि बाहरी लोगों के सत्यापन की नियमित व्यवस्था की जाए।
साथ ही गौ-तस्करों के विरुद्ध सघन अभियान चलाते हुए उन पर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि देव भूमि में गौहत्या करने वालों, गौ तस्करों के लिए कोई जगह नहीं है।
बैठक में सीएम ने पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर व स्वास्थ्य कैंप आयोजित करते हुए सेवा पखवाड़ा के आयोजन एवं 1905 सीएम हेल्पलाइन की जनपदवार समीक्षा नियमित रूप से करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।



