उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: जामुन का पेड़ बचाने पहुंची मासूम बच्ची, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से लगाई भावुक गुहार, आप भी सुनिए(वीडियो)
हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जन समस्याएं सुन रहे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के समक्ष उस वक्त एक भावुक क्षण उत्पन्न हो गया, जब एक मासूम बच्ची ने अपने स्कूल के बाहर लगे एक पुराने जामुन के पेड़ को कटने से बचाने की अपील की। बच्ची ने बताया कि यह विशाल पेड़ सड़क चौड़ीकरण की जद में आ गया है और जल्द ही उसे काटे जाने की आशंका है।
छात्रा की इस पहल में उसकी स्कूल की शिक्षिका भी साथ मौजूद थीं। बच्ची की मासूम लेकिन गंभीर अपील को सुनकर आयुक्त दीपक रावत ने तुरंत संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) समेत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों से पेड़ की स्थिति का तत्काल निरीक्षण करने और उसे संरक्षित रखने के सभी संभव विकल्पों पर विचार करने को कहा।
कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि बच्चों की पर्यावरण के प्रति यह जागरूकता समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि पेड़ को संरक्षित रखा जा सके। साथ ही स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों ने भी बच्ची के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रशासन से अपेक्षा जताई कि विकास कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दी जाए।





