उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड में सपा ने जारी किया संकल्प पत्र, कहा यह हैं हमारी प्राथमिकता…
समाजवादी पार्टी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता कर संकल्प पत्र जारी किया और कहा उत्तराखंड के अंदर अपनी साइकिल को पहाड़ो तक चढ़ाने की बात कह रही है।
हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव स्वयं अहमद ने आज पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है। जिसमें उनके द्वारा यह बात कही गई कि उत्तराखंड राज्य के बने 21 साल हो गए हैं, जिस उद्देश्य को लेकर पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की स्थापना की गई थी, वह सपना आज भी अधूरा है।
उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को सरकार बनाने का पूरा मौका मिला है। लेकिन इन दोनों राजनीतिक दलों के द्वारा प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था शिक्षा सड़क रोजगार पलायन किसी पर भी कोई काम नहीं किया गया।
जिसके चलते आज प्रदेश की हालत खराब हो गई है, जिसके लिए सपा ने कांग्रेस और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है, शोएब अहमद का कहना है कि यदि प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी पर भरोसा करके उनकी सरकार 2022 ने बनाती है, यहां सपा के सहयोग से किसी भी पार्टी की सरकार बनती है तो प्रदेश में विकास के थके हुए पहिए एक बार फिर से चलने लगेंगे।