उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- पहाड़ में पहाड़ सा संघर्ष… पीठ पर लादकर 6 किलोमीटर पैदल मरीज को पहुंचाया अस्पताल (वीडियो)
Uttarakhand news धामी सरकार भले ही उत्तराखंड के अच्छा कार्य कर रही हो लेकिन उत्तराखंड के पहाड़ अभी भी सरकार की पहुँच से बहुत दूर है।पहाड़ो में जीवन यापन करने वालों के लिए आज भी किसी चुनौती से कम नहीं है। हम बात कर रहे है उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी की। जहाँ आज भी आम जन को असुविधा से दो चार होना पड़ रहा है।
उत्तरकाशी के मोरी विकासखण्ड के बंगाण क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति होने से मरीजों को पीठ पर लादकर अस्पताल ले जाने का वीडियो सामने आया है, जिसमे मरीज को अस्पताल ले जाने के लिये तीमारदारों को उसे पीठ पर लाद कर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है।
2019 की आपदा के बाद इस क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है, कई बार क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय विधायक के अलावा सांसद व शासन – प्रशासन को इस बात से अवगत कराया गया। लेकिन किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। आपको बताते चलें की मनिया पुत्र दिगडू उम्र 30 वर्ष ग्राम किरा जो की पेशे से वाहन चालक हैं। कल बलावट गया था बलावट गांव मे सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने से ग्रामवासियों द्वारा उपचार हेतु उसे आराकोट अस्पताल ले जाना था।
लेकीन मोटर मार्ग बंद होने के कारण बलावट से जागटा तक लगभग 6 किलोमीटर पीड़ित को पीठ पर उठा कर लाना पड़ा ये स्थिति उस प्रदेश की है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर हाल ही में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय कार्यों हेतु पुरस्कृत किया गया, अब आप अंदाजा लगा सकते हैं की जमीनी हकीकत और पुरस्कारों से नवाजे जाने के क्या मायने हैं।