उत्तराखण्ड
यूक्रेन में फ़सी हल्द्वानी की टिम्सी ने सरकार से लगाई गुहार, भेजा टॉप की खबर को यह वीडियो…
यूक्रेन में उत्तराखंड के बहुत से छात्र फंसे हुए हैं, जो कि भारत सरकार से खुद को सुरक्षित बाहर निकाले जाने की गुहार लगा रहे हैं। एमबीबीएस की एक छात्रा टिम्सी मेहरा जो कि हल्द्वानी की रहने वाली हैं और वह यूक्रेन के ओडीसा में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं, टिम्सी पिछले चार सालों से यूक्रेन में पढ़ाई कर रही हैं और वह अब यूक्रेन में फस गई है।
टिम्सी ने यूक्रेन से अपना एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुद को सुरक्षित निकालने की अपील कर रही हैं, टिम्सी का कहना है कि कल उनके फ्लैट के पास बमबारी के मूवमेंट हुए थे, जिससे वह काफी डरे और सहमे हुए हैं। ऐसे में उनके साथ रह रहे कई भारतीय छात्र अब एक साथ उनके फ्लैट में रह रहे हैं, वहीं टिम्सी के परिजन लगातार टिम्सी से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कर रहे हैं, टिम्सी की मां, बहन और उनके जीजा लगातार टिम्सी के संपर्क में हैं। वह उसे यूक्रेन से सुरक्षित निकालने को लेकर प्रयास कर रहे हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट और नैनीताल जिला प्रशासन तक उन्होंने टिम्सी को भारत में सुरक्षित लाने की गुहार लगा चुके हैं। टिम्सी जैसे कई ऐसे छात्र हैं जो कि यूक्रेन में फंसे हुए हैं, ऐसे में भारत सरकार उनको जल्द से जल्द वापस लाने की ओर प्रयास कर रही है।