Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण विषय कार्यशाला में सीनियर पीसीएस अधिकारी ऋचा ने बालिकाओं से उनकी समस्याओं पर की चर्चा…

हल्द्वानी में आज दिनांक 20 सितंबर 2024 को औरम, द ग्लोबल स्कूल, हल्द्वानी में महिला एवम बाल विकास विभाग नैनीताल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत “बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण” विषय में कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विभाग जैसे पुलिस, शिक्षा एवम परिवीक्षा विभाग से आए हुए अधिकारियों द्वारा बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। अपर निदेशक, प्रशिक्षण श्रीमती ऋचा सिंह ने बालिकाओं से वार्ता करते हुए ऐसे स्थानों के बारे में पूछा जहां पर वह असुरक्षित महसूस करती हैं, साथ ही बताया कि पिछली कार्यशालाओं में चिन्हित स्थानों पर समस्त संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही भी की जा रहा है और साथ ही जिलाधिकारी महोदया द्वारा विभिन्न विभागों के लिए SOP भी जारी कर दी गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने बालिकाओं को बिना डरे असुरक्षित स्थानों को चिन्हित करने के लिए कहा एवम बताया कि हल्द्वानी में इन कार्यशालाओं का असर देखने को मिल रहा है। बालिकाओं द्वारा हल्द्वानी में विभिन्न स्थानों को चिन्हित किया गया जैसे MBPG कॉलेज के पीछे डीसी से मुखानी को लिंक करने वाली रोड, जवाहर ज्योति दमुआधूंगा, लालडांठ से सरस्वती विहार, रोडवेज बस स्टैंड, डीएसडी बैडमिंटन अकादमी के पास, ठंडी सड़क में स्कूलों के पास और पार्क में, देवालचौड, उत्थान मंच के सामने, हीरानगर, तल्ली बमोरी में भट्ट कॉलोनी, पंचक्की चौराहा, आवास विकास से सुभाषनगर वाली रोड, मुखानी से धनमिल वाली रोड, जगदम्बा नगर पार्क आदि। बालिकाओं द्वारा बताया गया की इको टाउन के पास ऑटो वाले ड्रग्स और शराब के नशे में ऑटो चलाते हैं और कुछ ऑटो वाले ड्रग्स भी बेचते हैं, और आते जाते लड़कियों से छेड़खानी करते हैं, यह बेहद संवेदनशील जगह है जहां पर अप्रिय घटना होने की संभावना है। कुछ चिन्हित स्थानों में ड्रग्स और शराब का कारोबार भी चलता है, सुनसान रास्ते में लड़के पीछा करते हैं, ऑटो वाले जानबूझकर सुनसान रास्ते से ले जाते हैं, अंधेरे का फायदा उठाकर लड़के बाइक से आकर गलत तरीके से छूते हैं और भद्दे कमेंट्स करते हैं। कार्यशाला मे बालिकाओं ने कुछ सुझाव भी पेश किए जैसे कोचिंग इंस्टीट्यूट के निरीक्षण, CCTV, चिन्हित जगह पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग, गलियों में स्ट्रीट लाइट, ऑटो चालक एवम ई–रिक्शा चालक का सत्यापन, ऑटो या रिक्शा स्टैंड पर एवम अन्य चिन्हित स्थानों पर गश्त आदि। इस कार्यशाला में चिन्हित स्थानों एवम कारणों के साथ समिति अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदया को प्रेषित करेगी जिससे संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से तबस्सुम ने हेल्पलाइन नम्बर्स की जानकारी दी एवम पुलिस विभाग से लक्ष्मी शाही ने उत्तराखंड हेल्पलाइन ऐप के बारे में जानकारी दी। इन लगातार हो रहे कार्यक्रमों का उद्देश्य भय मुक्त वातावरण को बनाना है जहां बालिकाएं स्वयं को असुरक्षित ना महसूस करें और विश्वास के साथ कहीं भी आ जा सके, उन्हें आने-जाने में भय ना लगे और जिस भी क्षेत्र में छेड़छाड़ या बच्चियों को असुरक्षा महसूस हुई है उनमें जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम शिक्षिकायें,शिक्षा विभाग से यशोदा शाह, सुपरवाईजर चंद्रा मेहरा उपस्थित रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]