उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट की मौजूदगी में मेयर गजराज बिष्ट ने लगाए प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार के आरोप, (वीडियो)

हल्द्वानी के काठगोदाम सर्किट हाउस में हाल ही में आयोजित दिशा (DISHA) समिति की बैठक उस समय चर्चा का विषय बन गई जब नगर निगम मेयर गजराज बिष्ट ने सार्वजनिक रूप से प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। बैठक में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और लोकसभा सांसद अजय भट्ट भी मौजूद थे।
मेयर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्राधिकरण गरीबों को परेशान कर रहा है और उनसे मनमाने तरीके से भारीभरकम वसूली की जा रही है। इस पूरी बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे आम जनमानस में हलचल मच गई है।
इस घटनाक्रम को लेकर जहां एक ओर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं यह भी देखा जा रहा है कि अब जनप्रतिनिधि खुद भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर आवाज उठा रहे हैं, चाहे सामने कोई भी हो। यह लोकतंत्र की एक सकारात्मक तस्वीर है, जहां जनता के चुने प्रतिनिधि जवाबदेही तय करने की पहल कर रहे हैं। अब सभी की निगाहें प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के दिए गए वचनों को देखते हुए, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले पर शासन-प्रशासन क्या रुख अपनाता है। इस प्रकरण ने एक बार फिर साबित किया है कि पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग अब जनप्रतिनिधियों से भी उठ रही है और जनता अब चुप बैठने के मूड में नहीं है।







