उत्तराखण्ड
इन्दिरा के निधन पर सोनिया का आया पत्र, बड़े बेटे संजीव के नाम… शोक संवेदनाएं की व्यक्त…
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने इंदिरा के बड़े बेटे संजीव हृदयेश को पत्र लिख अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने इंदिरा की प्रशंसा करते हुए उन्हें पार्टी की समर्पित, कर्मठ और जुझारू नेता के रूप में उनके निधन को अपूर्ण क्षति बताया।
लिखे गए पत्र में सोनिया गांधी ने संजीव हृदयेश को संबोधित करते हुए लिखा है कि “आपकी माता, उत्तराखंड कांग्रेस की जांबाज, जुझारू, जनप्रिय नेता श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी की हृदयाघात से निधन की खबर से में स्तब्ध हूँ। वह कांग्रेस की जमीन से जुड़ी वरिष्ठ नेता थीं। बहुत ही शालीन, सुसंस्कृत, मृदुभाषी, सरल, सहज और मानवीय गुणों से ओतप्रोत होने के साथ ही ओजस्वी और प्रतिभाशाली व्यक्तित्व की थीं। बिना किसी हानि-लाभ की परवाह किए उनका जीवन पार्टी और समाज सेवा के प्रति समर्पित रहा, जिसके फलस्वरूप उन्होंने जनता के दिलों में अपनी जगह बनाई, उनका विश्वास तथा प्यार हासिल किया।
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए सोनिया ने लिखा कि जनप्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने एक आदर्श, अनुकरणीय और प्रशंसनीय छाप छोड़ी है। वह अपनी अंतिम सांस तक कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित रहीं। मैं जानती हूँ कि परिजनों और उनके समर्थकों के लिए यह पीड़ा असह्य है और सांत्वना के कोई भी शब्द अर्थहीन लगते हैं, फिर भी नियति के विधान को सभी को स्वीकार करना पड़ता है। ऐसे व्यक्तित्व का हम सबके बीच से जाना परिजनों के साथ साथ कांग्रेस पार्टी को भी बहुत बड़ी क्षति है।