उत्तराखण्ड
नाबालिग लड़की की शादी में पुलिस ने दिया दखल, रोका बाल-विवाह…
पुलिस को सूचना मिली कि मन्दिर में बाल-विवाह करवाया जा रहा है। हल्द्वानी की काठगोदाम थाना पुलिस तत्परता के साथ कालीचौड़ मन्दिर पहुंची, और मन्दिर में हो रहे बाल-विवाह रोकने में कामयाब हो गई, पुलिस ने नाबालिग और परिजनों की काउंसलिंग करवाई। साथ ही मामले से जुड़े दोनो पक्षों के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्द कर ली है। नाबालिक को चाइल्ड हेल्प लाइन के जरिये धरोहर संस्था के संरक्षण में सौंप दिया।
देहरादून से पुलिस को 112 के जरिये अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने सूचना दी कि काठगोदाम के कालीचौड़ मंदिर में बाल-विवाह की जानकारी दी और कार्यवाई की बात कही। सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शादी की हो रही तैयारी को रोक दिया। पुलिस द्वारा की गई जांच-पड़ताल में भावी वधू की उम्र महज 16साल व भावी वर की उम्र 24साल निकली। इसके बाद दोनों पक्षों को काठगोदाम थाना लाया गया, यहां वन स्टॉप सेंटर की सरोजनी जोशी एवं अधिवक्ता संगीता टाकुली ने नाबालिग और परिजनों की काउंसलिंग की।