उत्तराखण्ड
कोविडकाल में व्यापारियों ने क्यो मांगी कटोरा लेकर भीख…
हल्द्वानी में एसडीएम कोर्ट के पास नैनीताल रोड पर मंगलवार को देवभूमि व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने भीख मांगकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि व्यापारी भुखमरी की कगार पर हैं। राज्य सरकार की लॉकडाउन गाइडलाइन में छोटे व्यापारी समेत अन्य व्यापारियों को विशेष छूट नहीं दी गई है।
जिसके कारण वे भुखमरी की कगार पर पहुँच गए हैं। केवल किराना और आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी जा रही है। जिससे अन्य व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने सरकार से आर्थिक राहत पैकेज की मांग की है। साथ ही कहा कि सरकार को यूपी सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी व्यापारियों को शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। जिससे हालात बदतर न हो।
इस दौरान कटोरा हाथ में लिए व्यापारियों ने लोगों से भिक्षा मांगी। उन्होंने सरकार द्वारा मांगें पूरी न करने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।