उत्तराखण्ड
सामूहिक नेतृत्व में 2022 विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, क्या कहा हाईकमान ने…
उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की चेहरा घोषित करने को लेकर अटकलें दूर हो गई हैं। दिल्ली में हुई आला हाईकमान की बैठक में निर्णय हुआ कि कांग्रेस 2022 के चुनाव को सामूहिक नेतृत्व के साथ लड़ने जा रही है। दिल्ली में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सहप्रभारी राजेश धर्माणी, सहप्रभारी दीपिका सिंह पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की आज शनिवार को लंबी बैठक हुई। बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर चिंतन मंथन हुआ, चुनाव में जाने के मुद्दे और वर्तमान हालात को लेकर भी गम्भीर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड में किसी चेहरे को सामने करके नहीं बल्कि सामूहिक नेतृत्व में ही जनता के बीच प्रचार में जाएगी। इसके अलावा कोरोना के हालात सुधरने पर कांग्रेस अपना चुनावी प्रचार अभियान आगे बढ़ाएगी इसके लिए राज्य में परिवर्तन यात्रा खटीमा से मसूरी तक निकाली जाएगी।