उत्तराखण्ड
लो जी… इस कुत्ते के चक्कर में इन महाशय ने गवाई दो लाख की रकम…
ठगी तो आपने बहुत सुनी होगी, क्या आपने कुत्ते के नाम पर ठगी सुनी… साइबर ठगी इन दिनों चरम पर है, ठगों द्वारा जनता को चूना लगाने के नायाब तरीके ढूंढे जा रहें हैं। मामला देहरादून का है जहाँ शातिर ठग द्वारा कुत्ता बेचने को लेकर एक व्यक्ति के करीब दो लाख रुपये का चूना लगा दिया।
साइबेरियन हस्की खरीदने की चाह में देहरादून के व्यक्ति द्वारा अपनी मोटी रकम गवाने का मामला है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को छिद्दरवाला निवासी शिवनारायण राणा ने शिकायत दर्ज कराई, बताया बीते 4 जून को उन्होंने इंटरनेट पर एक साइबेरियन हस्की कुत्ते का विज्ञापन देखा, उन्होंने विज्ञापन पर दिए फोन नंबर पर कॉल की जिसमें उनसे पांच हजार रुपये एडवांस जमा करने को कहा, उनके द्वारा गूगल-पे के जरिए पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। इसके बाद उन्हें डिलीवरी के लिए अन्य नंबर से फिर कॉल आया जिस पर अज्ञात ने कुत्ता पहुंचाने का भरोसा देकर एक लाख 95हजार 6सौ रूपये जमा करने के लिए बोला गया जो उनके द्वारा करवा दिए गए… फिर क्या था ठगों का उद्देश्य पूरा हो गया फिर ना तो कुत्ता मिला ना रकम…