उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: जिला पंचायत प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में जोगेंद्र रौतेला ने किया जबरदस्त जनसंपर्क, ढोल-नगाड़ों संग उमड़ा जनसैलाब
हल्द्वानी: जिला पंचायत चुनाव को लेकर हल्द्वानी में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में पूर्व मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला ने कुरिया गांव और बच्चीनगर में धुआंधार प्रचार किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ घर-घर जाकर कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह के लिए वोट मांगे।
भीषण गर्मी के बावजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रचार के दौरान बेला तोलिया की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां-जहां उनका जनसंपर्क हुआ, वहां स्थानीय लोग स्वयं उनके समर्थन में शामिल होते चले गए।
पूर्व मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला ने इस अवसर पर कहा कि “बेला तोलिया का सादगीपूर्ण व्यक्तित्व, प्रशासनिक दक्षता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग बनाती है। जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल में उन्होंने जो कार्य किए, उसे जनता आज भी याद रखती है।”
उन्होंने कहा कि बेला तोलिया एक कुशल प्रशासक, समर्पित गृहणी और रणनीतिक राजनीति की जानकार हैं। उनका राजनीतिक अनुभव और जनता के साथ जुड़ाव ही आज उन्हें जनसमर्थन दिला रहा है।
बेला तोलिया के समर्थन में हुए इस जनसंपर्क अभियान में भाजपा के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। इनमें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन पाठक, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भुवन जोशी, जिला मंत्री कमल पांडे, कुमाऊं संयोजक युवा मोर्चा हिमांशु मिश्रा, सुरेश गौड़, ललित जोशी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, कपिल जोशी, नेहा रैकवाल समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। स्थानीय जनता ने भी प्रत्याशी को समर्थन देकर आगामी चुनाव में कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह को जिताने का भरोसा जताया।





