Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर : ढिकुली में बाल कल्याण समिति राइका ने बालिकाओं के लिए क्लब महिंद्रा के सहयोग से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण किया शुरू…

ढिकुली में बालिकाओं हेतु निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण ÷ बाल कल्याण समिति राइका ढिकुली ने क्लब महिंद्रा के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व अपने कौशल विकास केंद्र में विद्यालय की बालिकाओं तथा क्षेत्र की संसाधन विहीन बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शुरू किया है। प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति ढिकुली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत तथा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ पर आधारित लोकगीत एवं कविताओं का मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया। समिति द्वारा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण,शाल ओढ़ाकर, बैज लगाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिसोर्ट मैनेजर क्लब महिंद्र कॉर्बेट अरिजीत दत्ता ने बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों के कल्याणार्थ किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में बच्चों के कौशल विकास हेतु दिए जाने वाले प्रशिक्षणों में और अधिक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बाल कल्याण समिति की स्थापना को बच्चों के हित में विद्यालय एवं समुदाय की एक सुंदर मिली जुली पहल बताया। उन्होंने आशा व्यक्ति की कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यालय समुदाय के सहयोग से शैक्षिक एवं पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में शानदार उपलब्धि हासिल करेगा।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कॉर्बेट नेशनल पार्क के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बाघमित्र विद्यालय के रूप में ढिकुली विद्यालय द्वारा जन जागृति, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर किए जा रहे कार्यों को सराहा तथा इस हेतु भविष्य में विद्यालय को संसाधन एवं सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। समिति के सचिव ने विगत 7 वर्षों में समिति द्वारा बच्चों के कल्याणार्थ किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला तथा भविष्य की योजनाएं प्रस्तुत की। विकास केंद्र को कार्यशाला में रूपांतरित करके इस प्रशिक्षण के साथ -साथ जीविकोपार्जन से जोड़ने का सुझाव दिया,ताकि बच्चे इसे अपने करियर के रूप में भी अपना सकें। समिति के अध्यक्ष इंजीनियर ललित मोहन छिमवाल ने क्लब महिंद्रा,कॉर्बेट नेशनल पार्क एवं उदार हृदय समाजसेवी व्यवसाइयों का बच्चों के कल्याणार्थ एवं कौशल विकास हेतु चलाए जा रहे कार्यों में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समिति भविष्य में बच्चों के कौशल विकास लिए नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर,कंप्यूटर एवं मेहंदी रचना प्रशिक्षणों का भी आयोजन करेगी। प्रधानाचार्य आसाराम निराला ने सभी समाजसेवी सहयोगियों को धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर क्लब महिंद्रा के क्लस्टर एवं एचआर मैनेजर कुलदीप सिंह राना, प्रतिष्ठित व्यवसायी विनय जिंदल, दिनेश जिंदल, बाल कल्याण समिति के उपाध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद सिंह रावत ,कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह बिष्ट ,पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र छिमवाल, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य कुबेर सिंह अधिकारी, सेवानिवृत्ति जिला विद्यालय निरीक्षक मदन राम आर्य, सेवानिवृत्ति वित्त अधिकारी नरेंद्र नैनवाल, सेवानिवृत्ति प्रबंधक कैलाश शर्मा, पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी भुवन डंगवाल ,पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष आनंद सिंह कड़ाकोटी, लोकेश रावत, रमेश सिंह बिष्ट एवं धर्मपाल सिंह नेगी ने भी बच्चों के भविष्य निर्माण एवं कौशल विकास पर अपने विचार रखे तथा समिति को सहयोग का आश्वासन दिया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष इंजी. ललित मोहन छिमवाल के सौजन्य से स्थापित समिति के कौशल विकास केंद्र में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण हेतु क्लब महिंद्रा द्वारा 5 मोटर वाली सिलाई मशीनें, व्यवसायी एवं समाजसेवी विनय जिंदल द्वारा एक कंप्यूटर सैट एवं दो सिलाई मशीनें, उत्तराखंड राज्य समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ. धनेश्वरी घिल्डियाल द्वारा एक सिलाई मशीन तथा समाजसेवी एवं व्यवसायी दिनेश जिंदल द्वारा प्रशिक्षण में सिलाई हेतु पर्याप्त कपड़ा प्रदान किया गया। समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद भुवन डंगवाल द्वारा 50 जोड़ी जूते विद्यालय के संसाधन विहीन बच्चों हेतु प्रदान किए गए। कार्यक्रम में माया छिमवाल, सिलाई प्रशिक्षक दीपा बिष्ट, विजेता बिष्ट,पीटीए अध्यक्ष उमेश अधिकारी, एसएमसी अध्यक्ष प्रकाश सती, राजेंद्र छिमवाल,विनय बलोदी जगदीश चंद्र,मोहन चंद्र नैनवाल ,रमेश तिवारी ,मीडिया एवं पत्रकार जगत से गोविंद पाटनी, खुशाल रावत, मोहम्मद उस्मान, अनेक अभिभावक, बाल कल्याण समिति के अनेक सदस्य, क्लब महिंद्रा के अनेक कर्मचारी एवं 40 प्रशिक्षणार्थी बालिकाएं एवं महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का मनमोहक संचालन चंद्र बहादुर सिंह कन्याल ने किया।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]