उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी ने अवैध निर्माण पर की बड़ी कार्यवाई…
हल्द्वानी में आज जिला विकास प्राधिकरण द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण की टीम ने जवाहर ज्योति दमुआढूंगा में सरकारी भूमि पर बंद रहे बैंकट हॉल को सीज कर दिया है साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कॉल टैक्स दमुआढूंगा बंदोबस्ती में पार्किंग का नक्शा पास कराकर उसमें दुकानों का निर्माण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिस पर प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए दोनों निर्माण सील कर दिए हैं।
प्राधिकरण के संयुक्त सचिव ए पी वाजपेई ने बताया कि अवैध रूप से निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिस भी निर्माण का मानचित्र स्वीकृत हो वही निर्माण किया जाना चाहिए साथ ही पार्किंग पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।