उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – राज्य में सरकारी तंत्र फेल,जंगलराज हुआ कायम:नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं उधमसिंह नगर में जयेष्ठ ब्लॉक प्रमुख जसपुर गुर्ताज भुल्लर की पत्नी और सरदार महेल सिंह जी की गोली मारकर हत्या ने राज्य की क़ानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए है,ऐसे में आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा दुःख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं उनका कहना है उत्तराखण्ड में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं कानून का किसी तरह का खौंफ नहीं है
प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है। बदमाश सरेआम हथियारों से लैस होकर दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते है और प्रशासन मूकदर्शक बन देखता रह जाता है, ऐसे में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है और वे कानून व्यवस्था का खुलेआम मखौल उड़ा रहे है ऐसा लग रहा है की जंगल राज क़ायम हो गया है और चारों तरफ अराजकता ही अराजकता है सरकारी का तंत्र पूरी तरह फेल है।