उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर पक्ष और विपक्ष आये आमने – सामने…
उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर, जसपुर में हुए घटनाक्रम को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है, हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य में नियम और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं…. यशपाल आर्य ने कहा कि उधम सिंह नगर में हुई घटना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है सवाल यह उठ रहा है कि सरकार आखिर किसके दबाव में कार्यवाही नहीं कर रही है, एक तरफ तो सरकार जीरो टॉलरेंस का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ अपराधियों में डर खत्म हो गया है और जंगलराज कायम हो गया है, यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार को नैतिकता के आधार पर घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे जनता में अपराधियों, का डर खत्म हो और जनता की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके,
वही जसपुर और काशीपुर की घटना पर बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए कहा है कि इन घटनाओं को लेकर दोनों राज्यों के बीच बातचीत हो चुकी है और यह तय है कि दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी, उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सरकार काफी संवेदनशील है और इस तरह की घटनाएं आगे ना हो इसको लेकर सरकार ठोस कदम उठाने जा रही है…