उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: जनसुनवाई में कमिश्नर दीपक रावत ने फौजी के बच्चों को दिलवाई पेंशन, जमीनी विवादों में दिए अहम निर्देश

हल्द्वानी : कैम्प कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनता की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया। जनसुनवाई में पेंशन, भूमि विवाद, अतिक्रमण, सिंचाई समस्याएँ, खतौनी संशोधन और मुआवजा जैसे मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया। जनसुनवाई के दौरान सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेनि.) रमेश सिंह ने जानकारी दी कि स्व. राजेंद्र सिंह, जो एक भूतपूर्व सैनिक थे, उनके निधन के बाद उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों को पेंशन मिलने में दिक्कत आ रही थी। इस पर आयुक्त दीपक रावत ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए सैनिक कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द परिवार को पेंशन और अन्य वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाए।इसके अलावा, उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए और प्रशासन उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। जनसुनवाई के दौरान कई भूमि विवादों के मामले भी सामने आए। रामनगर क्षेत्र से आए कुछ निवासियों ने शिकायत की कि उनकी ज़मीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इस पर आयुक्त ने तहसीलदार और राजस्व विभाग को तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, एक अन्य मामले में पता चला कि कुछ नागरिकों को प्लॉट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी। आयुक्त ने ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए।जनसुनवाई में जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत और सरकारी योजनाओं के लाभ न मिलने जैसी कई शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि अन्य मामलों में संबंधित विभागों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की जनसुनवाई आगे भी नियमित रूप से आयोजित की जाएगी ताकि लोगों को त्वरित न्याय मिल सके।







