उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- ब्लैकमेलिंग मामले में फरार महिला पर 5 हजार का इनाम, साथी 3 कथित पत्रकार गए थे जेल
हल्द्वानी में पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के मामले में फरार आरोपी महिला के ऊपर इनाम घोषित किया है, पुलिस ने महिला के ऊपर ₹5000 का इनाम रखा है। सिंचाई विभाग के एक अधिकारी को वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने वाली महिला पिछले तीन महीने से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है,
18 मई को एक महिला समेत चार कथित पत्रकार सिंचाई विभाग में मुख्य अभियंता के कार्यालय पहुंचकर उन्हें फर्जी विजिलेंस अधिकारी बताकर प्रधान सहायक उमेश चंद कोठारी को उनकी एडिट की हुई वीडियो और फोटो दिखाई और गंभीर आरोप लगाते हुए ब्लैकमेल किया और वीडियो को वायरल करने की भी धमकी दी, मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसे की डिमांड की भी की गई, ऐसा नहीं किए जाने पर अधिकारी को जेल भेजने की भी धमकी दी गई।
इस मामले में पुलिस ने तीन कथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है, फिलहाल उनके साथ देने वाली महिला अभी भी फरार है जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही हैं, नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की पुलिस ने फरार चल रही महिला पर पांच हजार का इनाम रखा है।