आध्यात्मिक
हल्द्वानी में भी श्रद्धालुओं के लिए लगाई गई शटल सेवा,सिटी मजिस्ट्रेट और तहसीलदार मौके पर…
विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौरी महाराज के कैंची धाम आश्रम के स्थापना दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कैंची धाम दर्शन को जा रहे है, ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा बाबा के भक्तों के लिए हल्द्वानी से शटल सेवा की व्यवस्था की गई है। जिसके जरिए श्रद्धालु कैंची धाम दर्शन करने जा रहे है। प्रशासन द्वारा काठगोदाम रेलवे स्टेशन से शटल सेवा लगाई गई है, ताकि ट्रेन से आने वाले श्रद्धालु शटल सेवा से जा सके, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और तहसीलदार सचिन कुमार खुद परिवहन विभाग की टीम के साथ शटल सेवा की व्यवस्था देख रहे है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा भवाली और भीमताल शटल सेवा लगाई गई है, लेकिन हावड़ा एक्सप्रेस और शताब्दी से भी लोग आ रहे है। ऐसे में उनकी सहूलियत को देखते हुए हल्द्वानी से शटल सेवा भवाली तक के लिए लगाई गई है। वही काठगोदाम से लेकर भीमताल तिराहे तक ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने किए पर्याप्त संख्या में फोर्स लगाई गई है। जो लगातार सुबह से ट्रैफिक व्यवस्था को देख रहे है।