उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: ऑपरेशन ‘कालनेमि’ के तहत कुमाऊं में 300 फर्जी बाबाओं पर कार्रवाई, IG रिद्धिम अग्रवाल ने दी जानकारी
हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा पूरे राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन “कालनेमि” के तहत फर्जी बाबाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का मकसद उन धोखेबाज़ तथाकथित साधु-संतों को बेनकाब करना है, जो भोली-भाली जनता का आर्थिक, सामाजिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं।कुमाऊं मंडल में भी यह अभियान तेजी से चल रहा है। हल्द्वानी स्थित अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि, “कुमाऊं रीजन में अब तक करीब 300 फर्जी बाबाओं की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है। कई ऐसे बाबा पकड़े गए हैं, जो अंधविश्वास फैलाकर लोगों को ठगते थे और शारीरिक शोषण जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त थे।”आईजी ने बताया कि पुलिस ने ऐसे बाबाओं और फकीरों की पूर्व की गतिविधियों, आपराधिक पृष्ठभूमि और ठगी के मामलों की जांच कर तेजी से कार्रवाई शुरू की है। पुलिस की स्पेशल टीमें ग्रामीण क्षेत्रों, कस्बों और नगरों में सक्रिय हैं।उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि, यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति बाबा या साधु के वेश में लोगों को गुमराह कर रहा है, तो उसकी जानकारी नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें। आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।”इस अभियान के तहत सोशल मीडिया पर सक्रिय कथित गुरुओं पर भी निगरानी रखी जा रही है। धार्मिक आस्था की आड़ में अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।





